साहित्य का महाकुंभ के नाम से खुद को स्थापित कर चुके साहित्य आजतक का मंच सज चुका है. तीन दिन तक चलने वाले साहित्य आजतक 2018 कार्यक्रम के पहले दिन इंडिया टुडे के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने कला और साहित्य को समर्पित सलाना अंक 'साहित्य वार्षिकी' का नौवां अंक लॉन्च किया.