साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.