साहित्य आज तक के महामंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही कविताएं लिखने वाले कपिल सिब्बल ने 'नेताजी लिखिन' सेशन में अपने विचार रखे. इस दौरान गरीबों पर लिखी कविता 'हक मेरे दिला तू, मुझको खुदा तू, नहीं तो बता तू, करेगा फिर क्या तू.....समेत कई कविताएं सुनाईं.