पुलवामा हमले के बाद भारत के कड़े तेवर से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही कश्मीर मसले के समाधान के लिए बातचीत का शगूफा छेड़ रहे हों, पर राष्ट्रीय स्वाभिमान के कवि डॉ हरिओम पंवार पहले ही कह चुके हैं, कश्मीर किसी के अब्बा की जागीर नहीं होने वाली....
Dr Hariom Panwar ki Kashmira para kavita, Kashmir kisi ke abba ki jageer nahin hone waali