साहित्य आजतक के दूसरे दिन दस्तक दरबार में 'बिहार-कोकिला', 'पद्म श्री', 'संगीत नाटक अकादमी' एवं 'पद्म भूषण' से सम्मानित शारदा सिन्हा पहुंचीं. शारदा सिन्हा ने बताया कि कैसे उन्होंने छोटी उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया. साथ ही उन्होंने कई गाने गाकर दर्शकों के मन को मोह लिया.
Folk singer Sharda Sinha performed at second day of the ongoing three day Sahitya Aajtak programme in New Delhi. She was also talk about her childhood time and how she learnt classical songs.