देश पर चुनौतियां केवल पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद और युद्ध की ही नहीं हैं बल्कि चीन जैसा देश भी हमारे लिए खतरा है. हमें डोकलाम को भूलना नहीं चाहिए... और यह भी नहीं कि चीन और पाकिस्तान गलबहियां कर रहे. कवि गजेंद्र सिंह सोलंकी की चीन से जुड़ी चेतावनी देती कविता- लगता है ड्रैगन भारत पर युद्ध रहा है ठान
Gajender Solanki ki China ke khatare ko chetaatee Kavita