कवि कुमार मनोज देशभक्ति के उफान के बीच अपनी कविता के माध्यम से देश के लोगों से शहीद कवियों के सम्मान की बात करते हैं. उनका मानना है कि शहीद हुए जवान अमूमन किसानों और जवानों के बेटे होते हैं, जिनके न होने पर उनके दुखों को पूरी तरह तो महसूस नहीं किया जा सकता, पर हम उनके परिवारों को तो सम्मान दे ही सकते हैं.
Veer ras ke Kavi Kumar Manoj ka Saheedon ko shrddhaanjali deta Geet