scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक: चेतन भगत बोले- मुझ पर लगे MeToo के आरोप गलत

साहित्य आजतक: चेतन भगत बोले- मुझ पर लगे MeToo के आरोप गलत

दिल्ली के इंडिया गेट स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में हो रहे साहित्य आजतक के तीसरे दिन मशहूर लेखक चेतन भगत ने शिरकत की. थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ नाम के इस सत्र में चेतन भगत ने मीटू मुहिम और देश की मौजूदा राजनीति पर खुलकर अपनी बात रखी. अपने ऊपर लगे मीटू मुहिम के तहत आरोपों पर बोलते हुए चेतन भगन ने कहा, यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन दौर है. मेरे ऊपर लगे आरोप सही नहीं हैं. मेरे पास सभी सबूत हैं. हालांकि चेतन भगत ने इस मुहिम की तारीफ की लेकिन साथ उन्होंने कहा कि इसमें बैलेंस की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'यह अच्छी मुहिम है. इसका मकसद सही है. लेकिन कोई भी चीज जल्दबाजी में नहीं होनी चाहिए. मेरे ऊपर जो एक आरोप लगे हैं उस पर तो मैंने माफी मांगी ली है लेकिन दूसरा वाला आरोप गलत है. जो चीज हुई ही नहीं उस पर माफी क्यों मांगू.

Advertisement
Advertisement