साहित्य आज तक के मंच पर वीर रस के मशहूर कवि हरिओम पंवार ने 'ये वीर रस है' सेशन में अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया. सेना पर हमला करने वालों को भी उन्होंने कविता के माध्यम से समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा-सेना पर पत्थरबाजों को कोई इतना बतला दो, ये गांधी के गाल नहीं हैं उनको इतना समझा दो...