मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने 'साहित्य आज तक' में कहा कि इन दिनों संगीत ने गलत दिशा ले ली है. लंबे गाने वही चलेंगे जिनके शब्द अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ गानें चल जाते हों, पर मैं कभी 'चोली के पीछे क्या है' जैसे गाने नहीं लिखूंगा.