मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था. देखें वीडियो.
Noted Urdu poet Rahat Indori passed away at a hospital in Indore in Madhya Pradesh on Tuesday, he had tested positive for COVID-19 on Sunday. A doctor at Sri Aurobindo Hospital said Indori suffered three heart attacks.