'साहित्य आज तक' के अंतिम दिन छठवें सत्र में लेखक देवदत्त पटनायक ने शिरकत की. उन्होंने 'आज की सीता' विषय पर बात की. पटनायक ने बताया कि किस तरह पौराणिक किरदारों में महानगरीय लोगों की रुचि जाग रही है. पटनायक ने कहा, 'मैं हनुमान के माध्यम से वेदों और उपनिषदों में जो ज्ञान है, वो आम जन तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं. ये पहले ब्राह्मणों तक सीमित था. अब इस पर रिसर्च कर मैं इसे आसान बनाना चाहता हूं.'