साहित्य आज तक के तीसरे सत्र में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व पत्रकार और लेखक भारती प्रधान ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. इस सत्र में भारती प्रधान ने शत्रुघ्न की किताब एनीथिंग बट खामोश पर चर्चा की. शत्रुघ्न ने बताया कि वह लाल कृष्ण आडवाणी के कहने पर राजनीति में आए. आडवाणी के आदेश पर मध्यावधि चुनावों में राजेश खन्ना के खिलाफ चुनाव लड़कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की. शत्रुघ्न ने बताया कि इस चुनाव में हारने के बाद कौन से हालात में उन्होंने अशोक रोड स्थित बीजेपी ऑफिस नहीं जाने की कसम खाई.