साहित्य आजतक 2017 के चौथे सत्र बदलता व्यंग्य में मशहूर व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी, गौतम सान्याल और आलोक पुराणिक ने शिरकत की. इस सत्र में मौजूदा दौर में व्यंग्य की सार्थकता और बदलते स्वरूप पर चर्चा की गई. आलोक पुराणिक ने कहा कि आज कल व्यंग्य के जरिए सच्चाई बयां हो रही है.