साहित्य आज तक 2017 के मंच पर कवि और गीतकार मनोज मुंतशिर ने बताया कि बेहद हिट होने वाला गाना 'मैं फिर भी तुमको चाहूंगा' गाना नहीं था, बल्कि एक नज़्म थी, जिसे गाने में बदला गया. मुंतशिर ने बताया कि इससे पता चलता है कि हिंदुस्तान साहित्य को समझता है.