scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आज तक में हुई चर्चा- सबसे पॉवरफुल पीएम कौन?

साहित्य आज तक में हुई चर्चा- सबसे पॉवरफुल पीएम कौन?

साहित्य आजतक के विशेष सत्र भारत का सबसे पॉवरफुल पीएम कौन में वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी, उदय माहूरकर और लेखक संजय बारू ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन पुण्य प्रसून वाजपेयी ने किया. इस सत्र में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी पर विजय त्रिवेदी ने किताब लिखी, संजय बारू ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर किताब लिखी और पीएम मोदी पर किताब लिखने वाले उदय माहूरकर ने इस सत्र में चर्चा की. क्या मनमोहन सिंह एक्सिडेंटल पीएम थे? संजय बारू ने कहा कि यह खुद मनमोहन सिंह मानते थे कि वह देश के एक एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर थे. संजय बारू ने कहा कि 1991 में उनकी नरसिंहा राव पर लिखी किताब में कहा था कि वह आर्थिक रिफॉर्म की पॉलिटिकल लीडरशिप नरसिंहा राव ने की थी. उन्होंने अपने कार्यकाल में मनमोहन सिंह को वित्त मंत्री का ओहदा दिया. इस सत्र के दौरान कहा गया कि आर्थिक सुधार की दृष्टि से देखें तो देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव थे. हालांकि यह मत भी रहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कद को आरएसएस से बड़ा कर खुद को मोदी से ज्यादा शातिर प्रधानमंत्री स्थापित कर लिया.

Advertisement
Advertisement