साहित्य आज तक 2017 के '70 साल- कितने आज़ाद हैं हम?' सत्र में जेडीयू् सांसद व लेखक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि इस देश में सभी को सुख, चैन और शांति से रहने का हक है. किसी भी नागरिक को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वो किसी डर के साए में जी रहा हो.