Sahitya Aaj Tak: शब्द-सुरों का महाकुंभ साहित्य आजतक दिल्ली के मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है. यह आज से 20 नवंबर तक तीन दिन तक चलेगा. इस बीच सिंगर कुतले खान ने ओपनिंग परफॉर्मेंस दी. इस वीडियो में सुनें उनकी मंत्रमुग्ध कर देनी वाली आवाज.