दिल्ली में साहित्य का सबसे बड़ा मेला चल रहा है. साहित्य आजतक के तीन दिन के कार्यक्रम में सिनेमा, संगीत, सियासत, संस्कृति और थिएटर से जुड़े जाने-माने चेहरे हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में हिंदी क्राइम फिक्शन राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक ने भी शिरकत की. उन्होंने आज हो रहे क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर पर विचार रखे.
Hindi crime fiction writer Surendra Mohan Pathak also participated in the Sahitya AajTak 2022. He gave views on crime and law and order. Watch this video to know more.