Sahitya Aajtak Kolkata: 'साहित्य आज तक कोलकाता 2023' के दूसरे दिन 'रवींद्र संगीत के स्वर्ण युग की साधिका सुमित्रा सेन को श्रद्धांजलि' सेशन में सुमित्रा सेन की बेटी सरबोनी सेन और इंद्राणी सेन ने शिरकत की. इनके साथ लोपामुद्रा मित्रा भी चर्चा में शामिल हुईं. सभी ने रवींद्र संगीत मौजूदा स्थिति पर बात की. देखें ये वीडियो.