Sahitya Aajtak Lucknow: 'साहित्य आजतक लखनऊ' का मंच शुक्रवार को भी सजा है. इसमें लोक गायक अमलेश शुक्ला और साहित्यकार कन्हैया दुबे केडी ने शिरकत की. जहां दोनों ने 'जोगी रा रा रा..' सेशन में कई शानदार परफॉर्मेंस दी. अमलेश शुक्ला ने शिव तांडव और गंगा स्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया. देखें ये वीडियो.