आजतक द्वारा आयोजित 'साहित्य आजतक-2024' का आज दूसरा दिन है. सितारों से सजे साहित्य आजतक 2024 के दूसरे दिन में कई दिग्गजों ने शिरकत की. इस दौरान 'कमल में शुक्रा-ए-खुदा' सत्र में लेखक आशुतोष अग्निहोत्री और पवन कुमार शामिल हुए. उन्होंने राम मंदिर, राम और राम और हनुमान को कैसे किया कलमबद्ध पर की खास चर्चा. देखें ये वीडियो.