लखनऊ में सजे आजतक के महामंच 'साहित्य आजतक-2024' के दूसरे दिन भजन सम्राट महान गायक अनूप जलोटा ने राम धुन सुना कर समां बांध दिया. 'साहित्य आजतक-2024' के 'जग में सुंदर हैं दो नाम' सत्र में उन्होंने शिरकत की और कई राम भजन सुनाए. देखें ये वीडियो.
Eminent sermon singer Anup Jalota participated in the 'Sahitya Aajtak 2024' being held in Lucknow. On the second day of the program, Anup Jalota sang various Ram Bhajans in the session 'Jag Mein Sunder Hain Do Naam'. Watch this video.