साहित्य आजतक लखनऊ 2024' में गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि क्या हम राम मंदिर मक्का में मांग रहे थे, मदीना में मांग रहे थे. हम तो ये अयोध्या में मांग रहे थे. उन्हें तो ये प्यार से दे देना चाहिए था. देखें ये वीडियो.