साहित्य आजतक लखनऊ 2024 के मंच पर टीवी के पॉपुलर एक्टर, लेखक और कवि शैलेश लोढ़ा आए. इन्होंने राम मंदिर पर बात की. आजकल गुडमॉर्निंग की जगह राम-राम कर रहे लोग? नया बदलाव दिख रहा है. लोगों की जुबान पर राम ही राम है. इस पर शैलेश लोढ़ा ने कहा आपके सवाल में ही जवाब छिपा है. राम को जहां होना चाहिए, वो राम सब जगह है. अयोध्या गया कल मैं, वहां जो भगवा रंग लहरा रहे हैं. श्री राम के चित्र हर जगह लगे हैं, जो धुन बज रही है 'मेरे घर राम आए हैं...'.