सितारों के महामंच 'साहित्य आजतक लखऊ-2024' के दूसरे दिन कई बड़े लेखक और कवियों ने शिरकत की. 'किताब, सिनेमा और सीरीज' सेशन में जाने माने लेखक, निखिल सचान ने शिरकत की. सचान अपनी किताब पापामैन, यूपी65, नमक स्वादनुसार, और जिंदगी आइसपाइस को लेकर काफी चर्चित हैं. उनके साथ ही कोड काकोरी के लेखक एवं 'अतिथि तुम कब जाओगे' फिल्म में संवाद लेखक मनोज राजन त्रिपाठी भी शामिल हुए. देखें ये वीडियो.