scorecardresearch
 
Advertisement

Sahitya AajTak 2024: क्यों ल‍िखा जाना चाह‍िए कल के वास्ते? आजतक पर कव‍ि-कवयित्रियों की नजर से जान‍िए

Sahitya AajTak 2024: क्यों ल‍िखा जाना चाह‍िए कल के वास्ते? आजतक पर कव‍ि-कवयित्रियों की नजर से जान‍िए

Sahitya AajTak Lucknow 2024: यूपी की राजधानी लखनऊ में शब्द-सुरों का महाकुंभ 'साहित्य आजतक लखनऊ 2024' का आज दूसरा दिन है. इस महामंच पर किताबों की बातें हो रही हैं. शायरी की महफिल सजी. सवाल-जवाब हो रहे हैं और तरानों के तार भी छेड़े गए. इस दौरान लेखकों ने आज के लेखन पर अपने विचार रखे. साहित्य के महामंच पर दूसरे दिन 'लिखें अपने कल के वास्ते' सेशन में जाने माने कवि और लेखक शामिल हुए. इस दौरान कवि-लेखक अर्पण कुमार, कवयित्री व लेखिका सबाहत आफरीन और कवयित्री व लेखिका निधि अग्रवाल ने अपने विचार रखे. देखें.

Advertisement
Advertisement