अमोल पालेकर की आत्मकथा 'अमानत' का विमोचन हुआ. इस किताब में उन्होंने फिल्म और रंगमंच की दुनिया के कई अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला है. आशा भोसले और परवीन बाबी जैसी दिग्गज हस्तियों के बारे में रोचक किस्से साझा किए हैं. पालेकर ने बताया कि कैसे उन्होंने हमेशा सवाल उठाए और अपने विचारों पर डटे रहे. किताब में क्यूआर कोड के माध्यम से पाठकों को विजुअल अनुभव भी दिया गया है. 'अमानत' फिल्म जगत के शौकीनों के लिए एक अनमोल खजाना साबित होगी.