आशा भोसले की प्रतिबद्धता और वर्क एथिक की अनोखी कहानी. 102 डिग्री बुखार के बावजूद स्टूडियो पहुंचकर गाना रिकॉर्ड किया. जयदेव की आंखों में आए आंसू. आशा ने कहा - 'ऐसे गाने नसीब से मिलते हैं'. फिल्म 'अनकही' के लिए रिकॉर्डिंग का किस्सा. हरिप्रसाद चौरसिया, शिव कुमार शर्मा, जरीन दारूवाला जैसे दिग्गज संगीतकार मौजूद थे. आशा भोसले की कला के प्रति समर्पण और प्रेम की अनूठी मिसाल.