प्रसिद्ध लेखक अमीष त्रिपाठी ने शिव पर बनने वाली नई डॉक्यूमेंट्री के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह डिस्कवरी टीवी पर प्रसारित होगी. अमीष ने अपनी लेखनी, होस्टिंग और प्रोड्यूसिंग के अनुभवों पर भी चर्चा की. उन्होंने शिव की लोकप्रियता के कारणों पर प्रकाश डाला और बताया कि शिव भोलेनाथ हैं, लेकिन साथ ही बुद्धिमान भी. अमीष ने कहा कि शिव का दिल साफ है, जो सभी को पसंद आता है.