scorecardresearch
 
Advertisement

‘सफलता शॉर्टकट से नहीं, समर्पण से मिलती है’ – युवाओं को मनोज मुंतशिर का संदेश

‘सफलता शॉर्टकट से नहीं, समर्पण से मिलती है’ – युवाओं को मनोज मुंतशिर का संदेश

साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने युवाओं को संदेश दिया कि सफलता पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम जेनरेशन को इंस्टेंट ग्रेटिफिकेशन की चाह छोड़नी होगी और लंबे समय तक मेहनत करनी होगी. मुंतशिर ने अपने 26 साल के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्हें लोग जानते हैं. उन्होंने आदि पुरुष विवाद पर भी बात की और कहा कि देश उन्हें माफ कर चुका है.

Advertisement
Advertisement