साहित्या आजतक के कार्यक्रम में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जन्मे सभी लोग हिंदू हैं और सबके पूर्वज राम हैं. मनोज ने मुसलमानों से वंदे मातरम बोलने और राम को पूर्वज मानने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब का इस्लाम भारत में नहीं चलेगा. तिवारी ने अपने हीरो के रूप में राम और कृष्ण का नाम लिया और कहा कि धर्म और राष्ट्र में से चुनाव करना पड़े तो वे राष्ट्र को चुनेंगे.