मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने हिंदुत्व पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हिंदू और कट्टरता एक साथ नहीं हो सकते. मनोज ने हिंदू धर्म की करुणा और ममता पर जोर दिया. उन्होंने संत नामदेव और महाराज शिवाजी के उदाहरण दिए. मनोज ने कहा कि हिंदू किसी को नहीं डराता और अब किसी से डरता भी नहीं है. उन्होंने हिंदुओं में एकता की कमी को एक बड़ी चुनौती बताया और राजनीतिक विभाजन से बचने की सलाह दी.