साहित्य आजतक के मशहूर मुशायरे में लखनऊ की शायराना रूह को जिंदा किया गया. अमीर इमाम, सलीम सिद्दीकी, अजहर इकबाल, शबीना अदीब और मोहम्मद अली साहिल जैसे नामी शायरों ने अपनी गजलों से महफिल को गुलजार किया. इश्क, मोहब्बत, जिंदगी, वतन और लखनऊ की तहजीब पर कई शेर सुनाए गए. दर्शकों ने जोरदार तालियों से शायरों का स्वागत किया और हौसला बढ़ाया. साहित्य आज तक के मंच पर लखनऊ की नवाबी संस्कृति और उर्दू शायरी की खूबसूरत झलक देखने को मिली.