साहित्य आजतक का आज दूसरा दिन है. हिंदी जगत के इस महामंच पर जावेद अख्तर, कुमार विश्वास, मामे खान के साथ करण जौहर लोगों से रूबरू होंगे. पहले दिन शानदार तरीके से साहित्य आजतक का आगाज हुआ. पहले दिन सूफी, सुर-साज और सिनेमा जगत के सितारों ने समां बांधा.