साहित्य आजतक कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर अहम सत्र साहित्य और समाज में कवि, गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर ने अपने विचार रखें. इस दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि आदमी को अपनी शोहरत और कामयाबी पर घमंड नहीं करना चाहिए. फिल्म पद्मावती पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि जायसी की पद्मावती सलीम की अनारकली की तरह काल्पनिक है. सुनिए जावेद अख़्तर ने और क्या-क्या कहा...