साहित्य आजतक के दूसरे दिन मंच पर शेरों की दास्तान सत्र में कवि यतींद्र मिश्रा, लेखक नदीम हसनैन और लेखिका राणा सफी शिरकत की. इस दौरान नदीम हसनैन ने कहा कि लखनऊ की संस्कृति और सभ्यता उसकी खास पहचान है. उन्होंने कहा कि कोई भी रंग लखनऊ पर नहीं चढ़ सकता. लखनऊ में आजतक कोई दंगा नहीं हुआ.