साहित्य आजतक के तीसरे दिन 'सुहानी बात' सत्र में एक्टर अन्नू कपूर शरीक हुए. इस सत्र के दौरान उन्होंने एक कविता सुनाई. इस कविता में उन्होंने पैसे को बेहद तवज्जो दी और बताने की कोशिश की कि दौलत ही सबसे बड़ा सेक्यूलर है.