साहित्य आजतक 2018 के तीसरे और आखिरी दिन एक्टर, सिंगर और नेता मनोज तिवारी भी पहूंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी गायकी से दर्शकों का मनोरंजन किया. इस दौरान उन्होंने अपना फेमस गाना रिंकिया के पापा भी गाया. उन्होंने कहा कि यह अब भोजपुरी गाना नहीं रहा है बल्कि ग्लोबल गाना बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो इंटरमीडिएट में वाराणसी में पढ़ाई करते थे तब की बात भी शेयर की. देखें- ये पूरा वीडियो. To License Sahitya Aaj Tak Images & Videos visit www.indiacontent.in or contact syndicationsteam@intoday.com
The actor, singer and politician Manoj Tiwari was presented in an interesting session of Sahitya Aajtak 2018, named Tiwari Ki Udaan. In this session he shared so many things related to his life and sang a few songs for the audience. And he sang his famous song Rinkiya Ke Papa too.