साहित्य आजतक में लेखक व समीक्षक गौतम चिंतामणि और लेखक यतींद्र मिश्र ने फिल्म की इनसाइड स्टोरी सेशन में फिल्मी गॉसिप को लेकर चर्चा की. साथ ही इस दौरान समाचार पत्रिकाओं में फैल रही खबरों को लेकर भी बात की गई. सिनेमा में होने वाली गॉसिप को लेकर गौतम चिंतामणि ने कहा कि अगर किसी फिल्मी स्टार के बारे में साधारण बात बताई जाए, तो उसमें कोई दिलचस्पी नहीं होगी. इसमें कुछ खास बात होती है और यह सेलेब्रिटी को आम लोगों से अलग बनाता है. वहीं यतींद्र मिश्र ने कहा कि जो हम आम जिंदगी में नहीं कर पाते हैं, वो सिनेमा में देखते हैं, इसलिए वो अप्रत्याशित ढंग से प्रभावित करता है. देखिए पूरा वीडियो.