साहित्य आजतक के तीसरे दिन दस्तक दरबार के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने शिरकत की. 'एक थी इंदिरा' सत्र में जयराम ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फैसलों पर अपनी बात रखी. मनमोहन सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे जयराम ने कहा कि इंदिरा गांधी के दो चेहरे हैं, लोग एक की प्रशंसा करते हैं और दूसरे की आलोचना लेकिन असली इंदिरा राजनीतिक व्यक्ति नहीं थीं. जयराम रमेश ने कहा कि इंदिरा गांधी को राजनीति का शौक नहीं था, लेकिन राजनीति में उनका जन्म हुआ, पली-बढ़ीं और अंत तक रहीं लेकिन वो पहले रूप में पर्यावरण प्रेमी थीं.