साहित्य आजतक में दूसरे दिन हल्ला बोल में शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन में वेद प्रकाश वेद, डॉ. सर्वेश अस्थाना, अरुण जेमिनी, संजय झाला और दीपक गुप्ता ने चुटीले अंदाज में कविताएं कहीं. वेद प्रकाश वेद ने कहा, 'पिछले दिनों फिल्म आई संजू, तब मैंने कहा रणबीर कपूर को हीरो बनाने के लिए संजय दत्त ने अपना बचपन बिगाड़ लिया.' उन्होंने 'मिलावट की खिलावट' पर कविता सुनाई. सर्वेश अस्थाना ने पहले अपनी दाढ़ी के लिए तालियां बजवाईं. फिर अपनी दाढ़ी का किस्सा सुनाया. देखिए पूरा वीडियो.