साहित्य आजतक 2018 के तीसरे और आखिरी दिन देश के बड़े शायरों ने अपनी शायरी से लोगों का दिल जीत लिया. साहित्य आजतक पर हुए इस मुशायरे में मशहूर शायर लियाकत जाफरी ने अपने शेर, 'दर्द ने मीर तकी मीर बना रखा है...मुझको इस इश्क ने कश्मीर बना रखा है...' से वाह वाही बटोरी. सुनिए पूरी शायरी.