साहित्य आजतक 2018 के तीसरे अहम सत्र कुछ इश्क किया, कुछ काम किया में कवि और अभिनेता पीयूष मिश्रा ने अपने एनएसडी के दिनों को याद किया. इस सत्र में पीयूष मिश्रा ने बताया कि कैसे एनएसडी के दिनों में उन्हें 'मैंने प्यार किया' फिल्म के लिए ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने उस फिल्म के लिए ना कह दिया. बाद में वह किरदार सलमान खान को दे दिया गया. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कई अफसाने सुनाए.