साहित्य आजतक के दूसरे दिन 'ऐ वतन तेरे लिए' सत्र में कवि हरिओम पंवार ने देशभक्ति से माहौल सराबोर कर दिया. सत्र के दौरान पंवार ने देश के सामने मुंह बाए खड़ी गरीबी, आतंकवाद जैसी कई समस्याओं पर अपनी कविता की धार से तीखी चोट की.