साहित्य आजतक में हल्ला बोल के मंच पर तीसरे दिन की शुरूआत जानी मानी गायिका चिन्मयी त्रिपाठी के सत्र 'संगीत और कविता' से हुआ. 'सुन जरा' और 'मन बावरा' से प्रसिद्द हुईं त्रिपाठी ने कविताओं को गाकर नया आयाम हासिल किया है.