साहित्य आजतक 2018 में लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कई फिल्मी गाने भी गाएं. इस दौरान उन्होंने दिल मेरा मुफ्त का, हमें तुमसे प्यार कितना जैसे कई फिल्मी गाने गाए. बता दें कि उन्होंने फिल्म एजेंट विनोद, लिपस्टिक अंडर माय बुर्का आदि फिल्मों में गाने गए हैं.