साहित्य का सबसे बड़ा महाकुंभ साहित्य आजतक 2019 का आगाज हो गया है. साहित्य, कला, संगीत, संस्कृति का यह जलसा आज से 3 नवंबर तक चलेगा. इस महाकुंभ की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी की वेलकम स्पीच से हुई. अपनी स्पीच के दौरान कली पुरी ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया. यहां सुनें, कली पुरी की वेलकम स्पीच.