साहित्य आजतक 2019 के सत्र- ‘बड़े दिनों के बाद’ में ग़ज़ल गायकी की दुनिया के बेताज बादशाह पंकज उधास ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. कार्यक्रम के दौरान पंकज ने अपनी जिंदगी के तमाम यादगार किस्से बयां किए. सत्र में पंकज उधास ने ग़ज़लों और गानों को गाकर दर्शकों का दिल लूटा. साथ ही उन्होंने इन गानों के पीछे के अनसुने किस्सों को भी साझा किया. देखें वीडियो.