साहित्य आजतक के तीसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने शिरकत की. इसी बीच 'बिस्तार है अपार...असमिया साहित्य के उसत्व' सेशन में असम के जाने-माने लेखक और राज्य के पुलिस महानिदेशक कुला सैकिया, युवा असमिया लेखिका बिपाशा बोरा और रीता चौधरी ने असमिया साहित्य से लेकर मौजूदा राजनीतिक वातावरण पर अपनी राय साझा की. देखें उनके साथ हुई ये विशेष चर्चा.